देहरादून:हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक इन दिनों अपने ही पार्टी के विधायक संजय गुप्ता के निशाने पर हैं. मतदान खत्म होते ही संजय गुप्ता ने मदन कौशिक पर उन्हें इस चुनाव में हरवाने की साजिश करने और करोड़ों की संपत्ति होने का गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, भाजपा के भीतरघात को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस सेवा दल ने भी मदन कौशिक के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है.
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने भी मामले में भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा वह पहले से ही कह रहे हैं कि भाजपा में सब कुछ सामान्य नहीं है, चुनाव समाप्त होने के बाद जिस तरह से एक नहीं, बल्कि तीन विधानसभा में इस बात को कहा गया कि भाजपा में मदन कौशिक ने भीतरघात करवाया है. उन्होंने कहा अभी तो यह शुरुआत है. 10 मार्च को भाजपा में घमासान होने जा रहा है.
मदन कौशिक पर लगे आरोपों पर प्रीतम सिंह का हमला. ये भी पढ़ें:हरीश रावत के 'CM बनूंगा या घर बैठूंगा' बयान पर प्रीतम बोले- केवल राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा फैसला
वहीं, कांग्रेस ने संजय गुप्ता द्वारा मदन कौशिक पर लगाए गए आरोपों का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसको लेकर कांग्रेस ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस ने कहा वीडियो केवल एक बानगी है, क्योंकि काशीपुर से हरभजन सिंह चीमा, कैलाश गहतोड़ी, उमेश शर्मा काऊ या दूसरे लोग सभी दबी जुबान से कह रहे हैं कि हमारे नेताओं ने हमें हराने की पूरी कोशिश की है.
वहीं, संजय गुप्ता ने तो सीधा प्रहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर ही किया है. यदि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ही अपने दल में निष्ठा नहीं रखते हैं तो बाकी कार्यकर्ताओं के बारे में कहने को क्या रह जाता है?
जहां संजय गुप्ता ने मदन कौशिक को गद्दार और बेईमान बताया है. वहीं कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने मदन कौशिक पर लगाए गए आरोपों की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सीबीआई को लक्सर विधायक द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच करनी चाहिए. उत्तराखंड की जनता के सामने भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ चुका है.