हरिद्वारः कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस के नेता कृषि कानूनों को काला कानून बताकर वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने हरिद्वार के लाल ढांग क्षेत्र के गांधी चौक से लेकर श्यामपुर तक किसान बचाओ-खेती बचाओ रैली निकाली. जिसमें बड़ी संख्या में किसान और कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं, प्रीतम सिंह ने कुंभ मेले की तैयारियों पर भी सवाल उठाए.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार को कृषि कानून वापस लेना होगा. जब तक सरकार कानूनों में संशोधनों को वापस नहीं लेती तब तक कांग्रेस पार्टी लगातार विरोध प्रदर्शन करती रहेगी. हरिद्वार से कांग्रेस की किसान बचाओ-खेती बचाओ यात्रा की शुरुआत हो गई है. वहीं, उन्होंने आगामी 2021 में होने जा रहे महाकुंभ की तैयारियों को लेकर भी राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के लिए जो भी व्यापक तैयारियां होनी चाहिए थी, वैसी नहीं हो पाई है.