उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन - central government

लक्सर के सुल्तानपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर शनिवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ती महंगाई और डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया है.

Laksar
डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

By

Published : Jul 11, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Jul 12, 2020, 8:59 AM IST

लक्सर: देश व प्रदेश में डीजल-पेट्रोल और बढ़ती मंहगाई को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में शनिवार को लक्सर के सुल्तानपुर स्थित एक पेट्रोल पंप पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई और डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों के विरोध में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया.

डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन

इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि डीजल-पेट्रोल के दाम मोदी सरकार में आसमान छू रहे हैं, कभी पूर्व में भी इतना महंगा डीजल-पेट्रोल नहीं हुआ जितना मोदी सरकार के कार्यकाल में हुआ है. वहीं, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह ने कहा कि महंगाई के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे भारत में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, ताकि गहरी नींद में सोई केंद्र की भाजपा सरकार को जगाया जा सके.

पढ़े-फ्रंटलाइन में खड़े चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ का किया सम्मान

वहीं, इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि डीजल-पेट्रोल के दामों को जल्द से जल्द सरकार कम करे नहीं तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के खाद में भी 5 किलो की कटौती कर दी गई है, जिस कारण किसान को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है.

Last Updated : Jul 12, 2020, 8:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details