लक्सर: बालावाली तिराहे पर कांग्रेसियों ने महंगाई के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने पीठ पर सिलेंडर रखकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी की तारीफ की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा राहुल गांधी के बयानों से भारतीय जनता पार्टी को मिर्ची लगती है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 13 मार्च को गैरसैंण कूच करने की बात भी कही.
कांग्रेस हाईकमान के आह्वान पर लक्सर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बालावाली तिराहे पर गैस के मूल्यों में पचास रुपये की बढ़ोतरी किए जाने का विरोध किया. कांग्रेसियों ने पीठ पर सिलेंडर रख कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री राजेश रस्तोगी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा आज देश के अंदर महंगाई और भ्रष्टाचार की आग लगी है. अडानी ने देश को लूटा है. सरकार का अडानी से क्या संबंध है?
पढे़ं-Rekha Arya Action: नंदा गौरा योजना फर्जीवाड़ा मामला, रेखा आर्य ने दिए कार्रवाई के निर्देश