ऋषिकेश/रुड़की :देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. ऐसे में देवभूमि में भी महंगाई को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. इस क्रम में ऋषिकेश में भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर रसोई गैस के मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने रेलवे रोड पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका.
इस मौके पर कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई पर नकेल कसने में नाकाम साबित हुई है. पहले प्याज और अब गैस के दाम में बेतहाशा वृद्धि ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. कांग्रेसियों का कहना है रसोई गैस की कीमत में 19 रुपये की वृद्धि कर जनता पर अतिरिक्त भार डाल दिया गया है, उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही मोदी सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगती है तो कांग्रेस एक बड़ा आंदोलन करेगी .