उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल, मोदी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन रुड़की समाचार

देवभूमि में भी कांग्रेस महंगाई को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में कांग्रेसियों ने ऋषिकेश की रेलवे रोड पर केंद्र की मोदी सरकार का पुतला फूंका और साथ ही बढ़ती महंगाई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.

congress protested against bjp  , मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल.

By

Published : Jan 3, 2020, 11:58 PM IST

ऋषिकेश/रुड़की :देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है. ऐसे में देवभूमि में भी महंगाई को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. इस क्रम में ऋषिकेश में भी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर रसोई गैस के मूल्य वृद्धि के विरोध में कांग्रेसियों ने रेलवे रोड पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका.

महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल.

इस मौके पर कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई पर नकेल कसने में नाकाम साबित हुई है. पहले प्याज और अब गैस के दाम में बेतहाशा वृद्धि ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. कांग्रेसियों का कहना है रसोई गैस की कीमत में 19 रुपये की वृद्धि कर जनता पर अतिरिक्त भार डाल दिया गया है, उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही मोदी सरकार महंगाई पर लगाम नहीं लगती है तो कांग्रेस एक बड़ा आंदोलन करेगी .

यह भी पढे़-गदरपुरः भाजपा मंडल कार्यकारिणी का गठन, 15 महिलाएं भी शामिल

वहीं, बात अगर रुड़की की बात करें तो के चंद्रशेखर चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका. साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस के रुड़की महानगर अध्यक्ष कलीम अहमद अंसारी ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों और रसोई गैस की कीमतों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details