हरिद्वारः उत्तराखंड में कोविड के मद्देनजर अभी भी चारधाम यात्रा को खोला नहीं गया है. हालांकि, कोविड कर्फ्यू में बाजार खोलने को लेकर थोड़ी ढील दी गई है. लेकिन बीते कई महीनों से लगे कर्फ्यू से व्यापार समेत अन्य कारोबार आदि ठप हैं. जिसे लेकर व्यापारी समेत मध्यम वर्ग के लोग काफी प्रभावित हो रहे हैं. वहीं, कांग्रेसियों ने बाजार और चारधाम यात्रा खोलने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया.
हरिद्वार में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मेयर पति अशोक शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर अशोक शर्मा ने कहा कि हरिद्वार के छोटे-बड़े व्यापारी और मध्यम वर्ग के लोग कोरोनाकाल में भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. राज्य सरकार भी इनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है. जिससे उनके सामने परिवार के पालन पोषण की चुनौती खड़ी हो गई है.