हरिद्वार: नगर निगम के नए क्षेत्र में सीवर लाइन नहीं डालने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने विधायक पर विकास नहीं करने का आरोप लगाया है.
मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने पैदल मार्च की अगुवाई कर विधायक आदेश चौहान पर आरोप लगाया कि विधायक विकास करने से दूर भागते हैं. उन्होने कहा कि लोग सीवर लाइन और बदहाल सड़क की समस्या लेकर विधायक के चक्कर काटते हैं. लेकिन विधायक लोगों की समस्या नहीं सुनते हैं. अशोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार में गरीब जनता की नहीं सुनी जाती है.