रुड़की:कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा की डबल इंजन सरकार पर जमकर हमला बोला है. धीरेंद्र प्रताप ने कृषि कानून, बेरोजगारी, मंहगाई समेत अन्य मामलों पर सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार क्रूर फैसले ले रही है.
उन्होंने कृषि कानून को काला कानून बताते हुए कहा की अगर सरकार कृषि कानून को सही मानती है तो जनमत संग्रह करवाए सपष्ट हो जाएगा कि जनता क्या चाहती है. उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा नेता प्रतिपक्ष के बारे में की गई टिप्पणी पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय संगठन को ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करते हुए तत्काल बाहर करना चाहिए. साथ ही उन्होंने आप पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि 2022 में सब पता चल जाएगा.
रुड़की के नेहरू नगर में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव धीरेंद्र प्रताप विकास त्यागी के कार्यालय पर पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार हिटलरशाही रवैये पर उतारू है और जबरन किसानों पर कृषि कानूनों को थोपने में लगी है, जबकि किसान इस काले कानून के खिलाफ आंदोलनरत हैं.