हरिद्वारःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है. कांग्रेस चुनाव की तैयारी आउटरीच सम्मेलनों के माध्यम से करने जा रही है. हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा में 12 दिसंबर को कांग्रेस का आउटरीच सम्मेलन होने जा रहा है. इसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और सह प्रभारी दीपिका पांडे सहित प्रदेश के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे.
हरिद्वार में प्रेसवार्ता करते हुए आउटरीच कमेटी के सदस्य संजीव चौधरी और कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने बताया कि 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में आउटरीच सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है.