उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2022 फतह के लिए कांग्रेस करेगी आउटरीच सम्मेलन का आयोजन, 12 दिसंबर को रानीपुर से होगा शुरू - उत्तराखंड कांग्रेस आउटरीच कमेटी

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा में 12 दिसंबर को कांग्रेस आउटरीच सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है. इस आउटरीच सम्मेलन में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी मौजूद रहेंगे.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Dec 8, 2021, 10:11 AM IST

Updated : Dec 8, 2021, 11:01 AM IST

हरिद्वारःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है. कांग्रेस चुनाव की तैयारी आउटरीच सम्मेलनों के माध्यम से करने जा रही है. हरिद्वार की रानीपुर विधानसभा में 12 दिसंबर को कांग्रेस का आउटरीच सम्मेलन होने जा रहा है. इसमें कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और सह प्रभारी दीपिका पांडे सहित प्रदेश के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

हरिद्वार में प्रेसवार्ता करते हुए आउटरीच कमेटी के सदस्य संजीव चौधरी और कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने बताया कि 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में आउटरीच सम्मेलन की शुरुआत होने जा रही है.

आउटरीच सम्मेलन का आयोजन

ये भी पढ़ेंः CM धामी और सचिवालय कर्मियों के बीच ठनी, 'No work, No pay' का शासनादेश जारी

उन्होंने बताया कि सबसे पहले हरिद्वार में 12 दिसंबर को आउटरीच सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. इसमें श्रमिक यूनियन, ऑटो रिक्शा, व्यापार, सामाजिक संगठन, एनजीओ सहित तमाम उन संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बुलाया जाएगा, जिनकी इस सरकार में उपेक्षा की जा रही है. सम्मेलन में आए सुझाव को कांग्रेस पार्टी अपने मेनिफेस्टो में शामिल करेगी.

Last Updated : Dec 8, 2021, 11:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details