हरिद्वार:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस अपने आप को हर मोर्चे पर मजबूत करने में लगी हुई है. ताकि आगामी चुनाव में वो जीत का स्वाद चख सके और पांच साल बाद बीजेपी को बाहर कर सत्ता में वापसी कर सके. इसी क्रम में शनिवार को कांग्रेस ने हरिद्वार में सोशल मीडिया ट्रेनिंग कैंप शुरू किया. इसमें पार्टी नेताओं को सोशल मीडिया के जरिए वे कैसे जनता के बीच अपनी पैठ बढ़ाएं इसके गुर सिखाए जा रहे हैं.
चुनाव में सोशल मीडिया की क्या भूमिका है, इसे बीजेपी बहुत पहले ही समझ गई थी. बीजेपी ने चुनावी कैंपेन में इस हथियार का प्रयोग भी किया और उसे इसका फायदा भी मिला है. लेकिन कांग्रेस इसमें पिछड़ गई थी, जिसका उसे खामियाजा भी भुगतना पड़ा है. अब कांग्रेस ऐसा नहीं करने वाली है. कांग्रेस भी सोशल मीडिया की अहमियत समझ गई है. इसीलिए अब कांग्रेस उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले अपनी सोशल मीडिया की टीम को मजबूत करने में लगी हुई है.
पढ़ें-बदरीनाथ पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए
हरिद्वार में शनिवार को सोशल मीडिया ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप का शुभारंभ उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने किया. पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता सोशल मीडिया की ट्रेनिंग लेने कैंप में आए हुए हैं.
एक दिवसीय ट्रेनिंग कैंप में सोशल मीडिया के एक्सपर्ट कई नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया की बारीकियां बताईं. प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक अपने संदेश और विचार पहुंचाए जा सकते हैं.