उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में कांग्रेस पर्यवेक्षक ने टटोली उम्मीदवारों की नब्ज, बीजेपी पर साधा निशाना - Haridwar News

कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. वहीं कांग्रेस पर्यवेक्षक व जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने हरिद्वार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार और रानीपुर दोनों विधानसभाओं से दावेदारी करने वाले नेताओं की नब्ज टटोली.

haridwar
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी

By

Published : Nov 17, 2021, 9:54 AM IST

Updated : Nov 17, 2021, 12:51 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस हर विधानसभा सीट पर मजबूत उम्मीदवार घोषित करने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस पर्यवेक्षक व जयपुर की पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल ने हरिद्वार में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार और रानीपुर दोनों विधानसभाओं से दावेदारी करने वाले नेताओं की नब्ज टटोली.

ज्योति खंडेलवाल ने कहा कि जनता के बीच रहने वाले ईमानदारी और मजबूत कार्यकर्ता को ही कांग्रेस पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस इस बार हरिद्वार विधानसभा सीट पर भी भारी मतों से जीत दर्ज कर भाजपा की जीत के मिथक को भी तोड़ेगी और उत्तराखंड में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने आरोप लगाया इस समय भाजपा में इतनी गुटबाजी है कि कार्यकर्ता तय नहीं कर पा रहे हैं कि तीन तीन मुख्यमंत्री बदलने वाली पार्टी के कौन से वाले सीएम के साथ रहे.

हरिद्वार में कांग्रेस पर्यवेक्षक ने टटोली उम्मीदवारों की नब्ज.

पढ़ें-उत्तराखंड की सरजमीं से 'ममता दीदी' पर नड्डा का हमला, बोले- बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं

जिस तरह से उत्तराखंड में बीजेपी ने अपने कार्यकाल में मुख्यमंत्री बदले हैं उससे बीजेपी के कार्यकर्ता ही अपना नेता नहीं चुन पा रहे हैं. इतना ही नहीं उत्तराखंड की जनता को भी अब यह समझ आ गया है कि बीजेपी की सरकार की करनी ओर कथनी में अंतर है.

Last Updated : Nov 17, 2021, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details