रुड़की:क्षेत्र के मंगलौर में सहकारी क्रय-विक्रय केंद्र से महीनों से किसानों को धान का भुगतान नहीं मिल पाया है. इसको लेकर किसानों ने शिकायत कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन से की. शिकायत मिलते ही विधायक काजी निजामुद्दीन धान केंद्र पर पहुंचे. इस दौरान वहां के सक्षम अधिकारी मौके से नदारद मिले. धान केंद्र के बकाया भुगतान को लेकर विधायक काजी निजामुद्दीन किसानों के साथ केंद्र स्थल पर ही धरने पर बैठ गए.
गौरतलब है कि धान खरीद का दस हजार कुंतल का कोटा पूरा हो चुका था. कोटे के मुताबिक किसानों से धान भी खरीद लिया गया. 147 कुंतल धान के दो लाख 35 हजार रुपए किसानों को भुगतान भी कर दिये गये. फिलहाल कोटे के हिसाब से ही धान को खरीदा गया है. पिछले करीब डेढ़ महीने का बकाया 9 करोड़ रुपया था. इसमें से 2 लाख 35 हजार का भुगतान किसानों को किया गया है. बकाया भुगतान को लेकर किसानों ने शिकायत कांग्रेस विधायक से की. शिकायत मिलते ही कांग्रेस विधायक सहकारी क्रय विक्रय केंद्र पर पहुंचे, जहां अधिकारी नदारद मिले. इस दौरान विधायक किसानों के साथ सहकारी क्रय-विक्रय केंद्र पर ही धरने पर बैठ गए.