हरिद्वार: विधानसभा चुनाव में हरिद्वार ग्रामीण से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने जीत दर्ज की है. अनुपमा रावत ने यहां से अप्रत्याशित जीत दर्ज करते हुए बीजेपी के कद्दावर नेता स्वामी यतीश्वरानंद को हराया. हरिद्वार ग्रामीण से मिली इस सीट के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अनुपमा रावत की जीत के बाद उत्साहित होकर कांग्रेस के समर्पित एक नेता ने रात में जमकर हंगामा किया. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कार्यकर्ता हरिद्वार ग्रामीण से विजयी विधायक अनुपमा रावत के लिए इतना खुश था कि कार की वह छत पर चढ़ गया. जिसके बाद उसने जमकर नारेबाजी की.
पढ़ें-गंगोत्री की बादशाहत बरकरार, जिसकी सीट उसकी सरकार का मिथक नहीं टूटा