उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अनुपमा रावत की जीत से इतना खुश हुआ समर्थक कि हाथ पर फोड़ दिया 'बम' ! - Anupama Rawats victory from Haridwar Rural

अनुपमा रावत की जीत के बाद कांग्रेसी नेता ने जमकर जश्न मनाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस कार्यकर्ता ने ऐसा काम किया जो जानलेवा हो सकता था.

congress-leaders-video-viral-after-anupama-rawats-victory-in-haridwar
हरिद्वार में अनुपमा रावत की जीत के बाद कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल

By

Published : Mar 11, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Mar 11, 2022, 10:39 PM IST

हरिद्वार: विधानसभा चुनाव में हरिद्वार ग्रामीण से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने जीत दर्ज की है. अनुपमा रावत ने यहां से अप्रत्याशित जीत दर्ज करते हुए बीजेपी के कद्दावर नेता स्वामी यतीश्वरानंद को हराया. हरिद्वार ग्रामीण से मिली इस सीट के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

अनुपमा रावत की जीत के बाद उत्साहित होकर कांग्रेस के समर्पित एक नेता ने रात में जमकर हंगामा किया. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कार्यकर्ता हरिद्वार ग्रामीण से विजयी विधायक अनुपमा रावत के लिए इतना खुश था कि कार की वह छत पर चढ़ गया. जिसके बाद उसने जमकर नारेबाजी की.

हरिद्वार में अनुपमा रावत की जीत के बाद कांग्रेस नेता का वीडियो वायरल

पढ़ें-गंगोत्री की बादशाहत बरकरार, जिसकी सीट उसकी सरकार का मिथक नहीं टूटा

नेता ने कांग्रेस के नारे लगाने से साथ ही अनुपमा रावत को अपनी बहन बताकर उनकी जय जयकार भी की. यही नहीं इस नेता ने कांग्रेस की जीत से खुश को लेकर अपने हाथ पर रखकर बम भी फोड़ा.

पढ़ें-उत्तराखंड के रण में फिर चला मोदी 'मैजिक', फीका रहा राहुल-प्रियंका का 'जादू'

बता दें यही वो शख्स है जिसने कांग्रेस के हरिद्वार प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी की जीत के लिए बड़ी मात्रा में मिठाई बना रखी थी. मगर सतपाल ब्रह्मचारी चुनाव हार गये. यह व्यक्ति कोई और नहीं बल्कि यह संजय सैनी है जो शहर में प्रकाश लोक लस्सी के नाम से संस्थान चलाता है.

Last Updated : Mar 11, 2022, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details