उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बगावती नेताओं से मान मनौव्वल जारी, पाला बदलने में नहीं लगा रहे देरी - uttarakhand assembly election 2022

बीते दिन कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश प्रवक्ता व प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल राठौर ने पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामा था. लेकिन कांग्रेस के नेताओं के मनाने के बाद भी विशाल राठौर नहीं मानें, वहीं विशाल राठौर ज्वालापुर सीट से टिकट की मांग कर रहे थे.

Jwalapur Assembly seat
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक

By

Published : Jan 30, 2022, 3:49 PM IST

हरिद्वार:कांग्रेस और बीजेपी में टिकट बंटरवारे को लेकर कई नेता खफा हैं. साथ ही अपनी नाराजगी जाहिर करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. कुछ ऐसा ही हरिद्वार में भी दिखा, जहां बीते दिन कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश प्रवक्ता व प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल राठौर ने पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थामा था. उन्हें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने पार्टी में शामिल करवाया था. लेकिन कांग्रेस के नेताओं के मनाने के बाद भी विशाल राठौर नहीं मानें.

गौर हो कि कांग्रेस और बीजेपी में टिकट न मिलने से कई नेता अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. दोनों ही दल भले ही इस तूफान को शांत करने में जुटे हुए हैं, लेकिन उन्हें सफलता मिलती नहीं दिख रही है.कांग्रेस अनुसूचित विभाग के प्रदेश प्रवक्ता व प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल राठौर ज्वालापुर से टिकट नाम मिलने से काफी नाराजगी दिखे. जिसके बाद बीते दिन उन्होंने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया.

पढ़ें-लालकुआं विस सीट: संपत्ति के मामले में हरीश रावत को टक्कर दे रहे मोहन बिष्ट

वहीं इस दौरान हरिद्वार के कई कांग्रेस के बड़े नेताओं ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन विशाल राठौर ने साफ कह दिया कि जब तक हरीश रावत कांग्रेस में हैं तब तक वो सम्मिलित नहीं होंगे. बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत का विरोध टिकट बंटवारे को लेकर लगातार चल रहा है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी इसका लाभ उठाने की कोशिश कर रही है. इसी को देखते हुए बीते दिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने विशाल राठौर को पार्टी में सम्मिलित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details