उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत का BJP पर गंभीर आरोप, 'मोदी सरकार जनता को आर्थिक गुलामी की ओर ले जा रही' - Virendra Rawat made serious allegations against BJP

हरिद्वार के पिरान कलियर विधानसभा में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में शामिल हुए कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के प्रमुख संस्थानों का निजीकरण कर रही है. साथ ही जनता को आर्थिक गुलामी की ओर धकेल रही है.

roorkee
रुड़की

By

Published : Jan 3, 2022, 4:51 PM IST

रुड़की:उत्तराखंड 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत कर रही है. इसी के मद्देनजर रविवार देर रात कलियर विधानसभा क्षेत्र के ग्रीन पार्क कॉलोनी में चारमीनार मस्जिद के पास कांग्रेस ने एक कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे कांग्रेस नेता वीरेंद्र रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.

वीरेंद्र रावत ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की बदौलत आज आम आदमी खुद को ठगा महसूस कर रहा है. महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है. गरीब आदमी का जीना दूभर हो चुका है. आलम यह है कि केंद्र सरकार देश के प्रमुख संस्थानों का भी निजीकरण करने जा रही है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते देश के हालात बेहद खराब हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने देश को ऊंचाइयों तक पहुंचाया. देश को आगे बढ़ाने और मजबूत करने के लिए कई योजनाएं बनाई. लेकिन आज मोदी सरकार देश की जनता को आर्थिक गुलामी की ओर ले जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पूर्व MLA मालचंद और जिपं अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण कांग्रेस में शामिल, उत्तरकाशी में BJP को बड़ा झटका

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सबसे बड़ी विडंबना यह है कि एक ही पार्टी के तीन-तीन मुख्यमंत्री बदले गए, लेकिन किसी ने भी विकास को गंभीरता से नहीं लिया. आलम यह रहा कि अब देश की जनता में भाजपा को लेकर बेहद गुस्सा है.

वहीं, पिरान कलियर विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि वह यहां की जनता के बेहद आभारी हैं, जिन्होंने उन्हें दो बार जिताकर विधानसभा भेजा. लेकिन अब वह क्षेत्र की जनता को यकीन दिलाना चाहते हैं कि अगर उन्होंने उनका साथ दिया तो वह इस क्षेत्र के सभी समस्याओं का समाधान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details