उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तिलक राज बेहड़ ने की बूथ कमेटी समीक्षा बैठक, कार्यकर्ताओं में भरा जोश - कांग्रेस बूथ कमेटी समीक्षा बैठक

चुनाव से पहले पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए कांग्रेस के बड़े नेता कार्यकर्ताओं के साथ बैठक रहे है. इस क्रम में शुक्रवार को उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारणी अध्यक्ष तिलक राज बेहड़ ने सुल्तानपुर में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की.

congress-leader-tilak-raj-behad
तिलक राज बेहड़ ने की बूथ कमेटी समीक्षा बैठक

By

Published : Aug 27, 2021, 10:13 PM IST

लक्सर: सुल्तानपुर में कांग्रेस ने बूथ कमेटी समीक्षा करने के लिए हरिद्वार जिला प्रभारी तिलक राज बेहड़ पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सबसे पहले अपने बूथ को मजबूत करें. अगर बूथ मजबूत होगा तो आपका प्रत्याशी विधायक बनेगा. सरकार भी बनेगी और आपके काम भी होंगे.

उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर फिर दोबारा बूथ की समीक्षा की जाएगी. इस दौरान कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं के जिंदाबाद के नारे लगे गए, लेकिन हरीश रावत के नाम के नारे नहीं लगे. जिससे वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया. उन्होंने कहा जब सभी नेताओं के नाम लेकर जिंदाबाद के नारे लगाए गए तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम क्यों छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें:धामी कैबिनेट बैठक: पंतनगर विवि को केंद्रीय दर्जा देने के लिए भेजेंगे प्रस्ताव, जानें 10 बडे़ फैसले

वहीं, पूर्व विधायक हाजी तस्लीम अहमद ने कार्यकर्ताओं को कहा कि आप लोगों ग्रुप में न बांटे, बल्कि पार्टी के साथ रहे. उन्होंने कहा कि पार्टी जिसको भी टिकट देगी, हम उसके लिए काम करेंगे. संजय पालीवाल ने कहा कि अगर आप लोग इसी तरह घर में बैठे रहे तो आपको फिर से मुंह की खानी पड़ेगी. इसीलिए हर कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए कांग्रेस को वोट देना चाहिए. ताकि कांग्रेस की सरकार बनाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details