लक्सर: सुल्तानपुर में कांग्रेस ने बूथ कमेटी समीक्षा करने के लिए हरिद्वार जिला प्रभारी तिलक राज बेहड़ पहुंचे, जहां कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सबसे पहले अपने बूथ को मजबूत करें. अगर बूथ मजबूत होगा तो आपका प्रत्याशी विधायक बनेगा. सरकार भी बनेगी और आपके काम भी होंगे.
उन्होंने कहा कि 15 दिन के अंदर फिर दोबारा बूथ की समीक्षा की जाएगी. इस दौरान कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं के जिंदाबाद के नारे लगे गए, लेकिन हरीश रावत के नाम के नारे नहीं लगे. जिससे वहां पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया. उन्होंने कहा जब सभी नेताओं के नाम लेकर जिंदाबाद के नारे लगाए गए तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नाम क्यों छोड़ दिया गया.