हरिद्वार:कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा मामले में कांग्रेस के तेवर नरम नहीं दिख रहे हैं. कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बुधवार को हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े मामले में सरकार को आडे़ हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाल के बड़े खिलाड़ी सरकार में बैठे कुछ बड़े लोग हैं.
इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा मामले की जांच में ढिलाई बरत रही है. इस मामले में अभीतक जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, वो सिर्फ मोहरा हैं. जबकि घोटाले के असली खिलाड़ी सरकार में बैठे कुछ बड़े लोग हैं. सरकार को उनकी असलियत भी सामने लानी चाहिए.