उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा: सूर्यकांत धस्माना का आरोप, सरकार में बैठे हैं घोटाले के असली आरोपी

हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा मामले में बीते दिनों एसआईटी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में कांग्रेस का आरोप है कि ये दोनों तो मोहरे हैं. जबकि घोटले के असली खिलाड़ी तो सरकार में बैठे हुए हैं.

सूर्यकांत धस्माना
सूर्यकांत धस्माना

By

Published : Nov 10, 2021, 9:22 PM IST

हरिद्वार:कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा मामले में कांग्रेस के तेवर नरम नहीं दिख रहे हैं. कांग्रेस ने इस मामले में बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बुधवार को हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े मामले में सरकार को आडे़ हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस घोटाल के बड़े खिलाड़ी सरकार में बैठे कुछ बड़े लोग हैं.

इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने हरिद्वार प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा मामले की जांच में ढिलाई बरत रही है. इस मामले में अभीतक जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, वो सिर्फ मोहरा हैं. जबकि घोटाले के असली खिलाड़ी सरकार में बैठे कुछ बड़े लोग हैं. सरकार को उनकी असलियत भी सामने लानी चाहिए.

पढ़ें-Kumbh Corona Testing Fraud में शरद और मल्लिका पंत अरेस्ट, SIT ने दिल्ली से दबोचा

वहीं उन्होंने बीजेपी सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और विकास के मुद्दे पर भी घेरा. धस्माना ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं पर घोषणाएं कर रहे हैं, जबकि सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन तक देने के पैसे नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री की सभी घोषणाएं महज चुनावी घोषणाएं साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details