रूड़की:हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में जन्मदिन की पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहा है. पुलिस ने मामले पर दो लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपुर काजी में बीती 5 जुलाई को कांग्रेस नेता रूप सिंह के बेटे तुषार का जन्मदिन था. आरोप है कि पार्टी में तुषार ने जमकर हर्ष फायरिंग की. जानकारी के मुताबिक जन्मदिन के दिन परिवार के लोगों ने गांव के रास्ते पर डीजे लगाकर खूब हुड़दंग मचाया और हर्ष फायरिंग भी की.