उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता के बेटे की जन्मदिन पार्टी में हर्ष फायरिंग, पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज - congress leader son

भगवानपुर में कांग्रेस नेता के बेटे की जन्मदिन पार्टी में जमकर हर्ष फायरिंग हुई. हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पुलिस ने कांग्रेस नेता और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Roorkee
रुड़की

By

Published : Jul 9, 2021, 9:30 PM IST

रूड़की:हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में जन्मदिन की पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है. हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक हर्ष फायरिंग करते नजर आ रहा है. पुलिस ने मामले पर दो लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपुर काजी में बीती 5 जुलाई को कांग्रेस नेता रूप सिंह के बेटे तुषार का जन्मदिन था. आरोप है कि पार्टी में तुषार ने जमकर हर्ष फायरिंग की. जानकारी के मुताबिक जन्मदिन के दिन परिवार के लोगों ने गांव के रास्ते पर डीजे लगाकर खूब हुड़दंग मचाया और हर्ष फायरिंग भी की.

कांग्रेस नेता के बेटे की जन्मदिन पार्टी में हर्ष फायरिंग

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार की सबसे बड़ी लूट: CCTV में विष्णुघाट के पास देखे गए लुटेरे, रुड़की भागने का शक

वहीं, जब गांव के लोगों ने समझाने का प्रयास किया तो नेता के समर्थकों ने ग्रामीणों के साथ गाली गलौज की. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता की तरफ से जन्मदिन की पार्टी के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी. पार्टी में कोविड-19 की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई. वहीं, मामला संज्ञान में आने के बाद भगवानपुर थाना पुलिस ने फायरिंग करने वाले तुषार व पिता रूप सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details