हरिद्वारःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसी कडी में हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में हरिद्वार की जनता बीजेपी की मनमानी का जवाब देगी और कांग्रेस प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी.
कांग्रेस नेता संजय निरुपम का कहना है कि जनता ने जिस विश्वास से केंद्र और प्रदेश में बीजेपी को सत्ता सौंपी थी, वो जनता की भावनाओं पर पूरी तरह से विफल साबित हुई है. जहां एक ओर महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है तो वहीं प्रदेश में बीजेपी सरकार रोजगार देने में विफल रही है. बेरोजगारी की दर में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
हरिद्वार में बीजेपी पर बरसे संजय निरुपम. ये भी पढ़ेंःविधायक प्रदीप बत्रा और मोहम्मद शहजाद ने भरा नामांकन, आदेश चौहान का इस वजह से रुका नॉमिनेशन
तीन-तीन मुख्यमंत्री देकर जनता के साथ किया छलावाःसंजय निरुपम ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक कार्यकाल में तीन-तीन मुख्यमंत्री देकर प्रदेश सरकार ने जनता के साथ छलावा किया है. तीनों मुख्यमंत्री में से एक भी मुख्यमंत्री जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है. प्रदेश में महंगाई का हाल यह हो गया है कि रोजाना की चीजों की कीमतें आसमान पर हैं, लेकिन सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है.
ये भी पढ़ेंःएक साथ मंच पर आए धामी-तीरथ-त्रिवेंद्र, बोले- परवाह उत्तराखंड की करती है भाजपा, किया है, करती है, करेगी सिर्फ भाजपा
कुंभ घोटाला सबके सामने है. कोरोना काल में पलायन को रोकने में बीजेपी सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है. कोरोना काल में जहां एक ओर पलायन बहुत तेजी से हुआ, वहीं दूसरी ओर पर्यटन समेत कई व्यवस्थाएं पूरी तरह से ठप हो गए. जो बीजेपी की सरकार की बड़ी विफलता है.
ये भी पढ़ेंःहम 10 मुख्यमंत्री बदलें...हमारी मर्जी, राजनाथ सिंह का कांग्रेस को जवाब
हरिद्वार और रानीपुर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद कांग्रेसियों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है. जिस पर उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेसी एकजुट हैं और कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए हर तरह का प्रयास करेगी. उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेसियों के विरोध के संबंध में उनके पास कोई जानकारी नहीं है.
बीजेपी को बताया खनन माफियों की सरकार, जब कांग्रेस की बात हुई तो साधी चुप्पीः प्रदेश सरकार पर हमला करते हुए निरुपम ने कहा कि बीजेपी खनन माफियाओं को संरक्षण देने वाली सरकार है, लेकिन जब उनसे पूछा गया कि खनन का काम तो कांग्रेस के कार्यकाल में भी धड़ल्ले से चल रहा था तो इस प्रश्न के उत्तर से कन्नी काट गए.
विधानसभा चुनाव के समर में कांग्रेस के दिग्गज नेता बीजेपी की पोल खोल रहे हैं, लेकिन उनके पास बीजेपी काल से पहले कांग्रेस काल में हुई गड़बड़ियों और वादों को लेकर कोई सटीक जवाब नहीं है. यही कारण है कि आधी अधूरी तैयारी से पत्रकारों के बीच पहुंचना संजय निरुपम को भी कई बार बगलें झांकने को मजबूर होना पड़ा.