हरिद्वार:कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पूनम भगत की बहू ने लगाई फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक क्लेश के कारण पूनम भगत की बहू ने आत्महत्या की है. 10 दिसंबर को ही उनके बेटे की शादी हुई थी. नव विवाहिता की मौत से आक्रोशित परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और हत्या का आरोप लगाया. विवाहिता की मौत से आक्रोशित परिजनों ने ससुराल वालों के घर में तोड़फोड़ की है. कांग्रेस नेत्री के पुत्र को भीड़ ने बेरहमी से पीटा. मौके पर भारी तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण पुलिस बल तैनात किया गया है.
कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री पूनम भगत की पुत्र वधू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से सनसनी फैल गई. मामला हरिद्वार की ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र का है. पुलिस को शाम 4 बजे सूचना मिली की देवतान मोहल्ले में एक नवविवाहिता ने फांसी लगा ली है. सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, मगर उससे पहले ही परिजनों ने उसे वहां से कनखल मैक्स अस्पताल पहुंचा दिया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.