उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जसवीर सिंह बसेड़ा ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, गए बसपा के साथ

कांग्रेस नेता जसवीर सिंह बसेड़ा ने कांग्रेस का दामन छोड़ कर अब बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है. इस दौरान लक्सर में आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ 150 समर्थकों ने भी बसपा की सदस्यता ग्रहण की.

luxor
जसवीर सिंह बसेड़ा ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ

By

Published : Sep 8, 2020, 1:51 PM IST

लक्सर:मोंटफोर्ट स्कूल में बसपा के सदस्यता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कांग्रेस नेता जसवीर सिंह बसेड़ा ने अपने डेढ़ सौ समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया. इस दौरान कार्यक्रम में अध्यक्ष नरेश गौतम भी मौजूद रहे.

इस मौके पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही आजादी के बाद से दलितों का शोषण करती आ रहे हैं. अगड़ों-पिछड़ों को मूर्ख बनाकर देश पर राज करते आ रहे हैं. खासतौर पर देश और प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकारों की जनविरोधी नीतियों ने आज देश की हालात बद से बदतर कर दी है. उन्होंने कहा कि सभी वर्ग इस सरकार से परेशान हैं. मंत्री और अफसर जनता को लूटने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केवल बहुजन समाज पार्टी में ही सभी वर्गों का सम्मान होता है.

पढ़ें-काशीपुर: वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के बुरे हाल के बाद बहुजन समाज पार्टी ही एकमात्र विकल्प है जो सभी वर्गों ओर धर्मों के लोगों का चहुमुखी विकास कर देश को तरक्की की राह पर ले जा सकती है. उन्होंने दावा किया कि पंचायत चुनाव हो या विधान सभा चुनाव इस बार बहुजन समाज पार्टी ही पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details