हरिद्वार:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के तहत हरिद्वार पहुंचे मुंबई रीजनल कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष चरण सिंह सापरा ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के माध्यम से करोड़ों का घपला करने का आरोप लगाया. सापरा ने प्रदेश में जीतकर आने वाली सीटों का गणित तो नहीं बताया लेकिन सरकार बनाने का जरूर दावा किया. उन्होंने हरीश रावत का बचाव करते हुए कहा कि रावत की सीट किसी ने बदली नहीं, बल्कि उनकी सहमति से उन्हें इस सीट पर चुनाव लड़ाया जा रहा है.
चरण सिंह सापरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस गंगा के नाम पर पहले केंद्र और फिर प्रदेश में भाजपा सत्तासीन हुई उसको स्वच्छ करने के लिए लाए गए नमामि गंगे प्रोजेक्ट का हर किसी ने स्वागत किया था. लेकिन उसके लिए आए करीब 29 हजार करोड़ का सही उपयोग ना कर खुला भ्रष्टाचार हुआ. इसका विरोध कांग्रेस ही नहीं बल्कि इसकी लड़ाई लड़ते-लड़ते प्रो. जीडी अग्रवाल उर्फ स्वामी सानंद ब्रह्मलीन हो गए. लेकिन बावजूद इसके सरकार ने उनकी बात को नहीं सुना. पीएम को लिखी गई एक भी चिट्ठी का जवाब नहीं आया. आगामी चुनाव में सरकार से जनता यह सवाल जरूर पूछेगी.