हरिद्वार:कांग्रेसी नेता और जयराम पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों को काॅरपोरेट घरानों का बंधुआ मजदूर बनाना चाहती है. कृषि कानून पूरी तरह उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है. इन कानूनों के लागू होने पर किसान आर्थिक रूप कमजोर होगा. कर्ज के जाल में फंसकर किसान अपनी जमीनें भी गवां बैठेगा.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों का अहित नहीं चाहती है. कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक किसानों के लिए संघर्ष करेगी. किसान पहले से ही कृषि मंडियों में अपनी उपज को खुले रूप से बेचते आए हैं. नए कृषि कानूनों में किसान के हित के लिए कुछ भी नहीं है. नए कृषि कानून लागू होने पर किसान के साथ मंडियों में काम करने वाले आढ़ती एवं मजूदर भी प्रभावित होंगे.