हरिद्वारःकांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली को भारत रत्न देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वीर चंद्र सिंह गढ़वाली ने अंग्रेजो से लोहा लेते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी. ऐसे में उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए. वहीं, उन्होंने कांग्रेस सेवा दल की ओर से गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने को लेकर निकाली जा रही तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने हरिद्वार के महाराजा अग्रसेन घाट से गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने को लेकर तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया. यह यात्रा कोटद्वार तक निकाली जाएगी. इस दौरान कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धाजंलि भी दी.