उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिशन 2022 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, शुरू किया 'एक बूथ दस यूथ' कार्यक्रम - forthcoming Assembly Elections 2022

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में कांग्रेस जुटी है. इस दौरान खानपुर विधानसभा प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार क्षेत्र में पहुंचे विधानसभा प्रभारी शोभाराम ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और मिशन 2022 को लेकर रणनीति बनाई.

forthcoming Assembly Elections 2022
forthcoming Assembly Elections 2022

By

Published : Jan 31, 2021, 6:51 PM IST

रुड़की:उत्तराखंड में कांग्रेस मिशन 2022 की तैयारियों में जुटी है. इसके लिए बूथ स्तर पर काम किया जा रहा है. 'एक बूथ दस यूथ' योजना के तहत टीम बनाई जा रही है, जो घर-घर जाकर पार्टी का प्रचार-प्रसार कर चुनावी जमीन तैयार करेगी.

मिशन 2022 की तैयारियों में जुटी कांग्रेस.

खानपुर विधानसभा प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार क्षेत्र में पहुंचे विधानसभा प्रभारी शोभाराम ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और मिशन 2022 फतह करने की रणनीति बनाई. उन्होंने कहा सभी कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ अभी से जुट जाएं और घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें. वहीं, पहली बार विधानसभा क्षेत्र पहुंचने पर कांग्रेसियों ने शोभाराम का फूल मालाओं से स्वागत किया.

पढ़ें- 'मुंह में राम बगल में छुरी' वाली कहावत चरितार्थ कर रही है भाजपा सरकार : हरीश रावत

बैठक को सम्बोधित करते हुए शोभराम ने कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस अपना परचम लहराएगी. वहीं, कांग्रेसी नेता उदय सिंह पुंडीर ने बताया विधानसभा प्रभारी पांच दिन के दौरे पर आए हैं, जो प्रत्येक बूथ पर जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. उन्होंने बताया खानपुर की जनता वर्तमान विधायक से त्रस्त है और इस बार जनता बदलाव चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details