रुड़की:उत्तराखंड में कांग्रेस मिशन 2022 की तैयारियों में जुटी है. इसके लिए बूथ स्तर पर काम किया जा रहा है. 'एक बूथ दस यूथ' योजना के तहत टीम बनाई जा रही है, जो घर-घर जाकर पार्टी का प्रचार-प्रसार कर चुनावी जमीन तैयार करेगी.
खानपुर विधानसभा प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार क्षेत्र में पहुंचे विधानसभा प्रभारी शोभाराम ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और मिशन 2022 फतह करने की रणनीति बनाई. उन्होंने कहा सभी कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ अभी से जुट जाएं और घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार-प्रसार करें. वहीं, पहली बार विधानसभा क्षेत्र पहुंचने पर कांग्रेसियों ने शोभाराम का फूल मालाओं से स्वागत किया.