उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी से चढ़ा कांग्रेसियों का पारा, तहरीर देकर की सख्त कार्रवाई की मांग - बजरंग दल नेता अमित मुल्तानिया सोशल मीडिया टिप्पणी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल के नेता अमित मुल्तानिया पर सोशल मीडिया में विशेष समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. कांग्रेसियों ने टिप्पणी के विरोध में ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी है.

सोशल मीडिया

By

Published : Nov 3, 2019, 8:01 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 8:19 PM IST

हरिद्वारः सोशल मीडिया पर विशेष समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करने पर कांग्रेसियों में रोष है. मामले को लेकर आक्रोशित कांग्रेसी और राहुल गांधी एक्शन फोर्स के कार्यकर्ता ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे. जहां पर उन्होंने टिप्पणी करने वाले बजरंग दल के नेता के खिलाफ तहरीर दी. साथ ही बजरंग दल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई करने की मांग की.

कांग्रेसियों ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने पर जताया रोष.

दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल के नेता अमित मुल्तानिया पर सोशल मीडिया में विशेष समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी एक्शन फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष विशाल राठौर का कहना है कि बजरंग दल के नेता अमित मुल्तानिया ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इससे पहले भी वे कई बार इस तरह की टिप्पणियां कर चुके हैं. ऐसे में सौहार्द भाव खराब होने की संभावना होती है.

ये भी पढ़ेंःअच्छी खबरः एयर स्पोर्ट्स के जरिए पहाड़ों से पलायन रोकने का सराहनीय प्रयास, पौड़ी का युवा चला रहा ये मुहिम

वहीं, कांग्रेस नगर निगम पार्षद सोहेल कुरैशी का कहना है कि बीजेपी पूरे देश में न तो रोजगार दे पा रही है और न ही महंगाई कम नहीं कर पा रही है. ऐसे में बीजेपी से कई जुड़े संगठन माहौल खराब करना चाहते हैं. जिससे जनता का ध्यान भटकाया जा सके. उन्होंने कहा कि टिप्पणी के विरोध में ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर दी गई है और बजरंग दल के नेता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है.

Last Updated : Nov 3, 2019, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details