हरिद्वारः सोशल मीडिया पर विशेष समुदाय के खिलाफ टिप्पणी करने पर कांग्रेसियों में रोष है. मामले को लेकर आक्रोशित कांग्रेसी और राहुल गांधी एक्शन फोर्स के कार्यकर्ता ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे. जहां पर उन्होंने टिप्पणी करने वाले बजरंग दल के नेता के खिलाफ तहरीर दी. साथ ही बजरंग दल के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई करने की मांग की.
दरअसल, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल के नेता अमित मुल्तानिया पर सोशल मीडिया में विशेष समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी एक्शन फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष विशाल राठौर का कहना है कि बजरंग दल के नेता अमित मुल्तानिया ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इससे पहले भी वे कई बार इस तरह की टिप्पणियां कर चुके हैं. ऐसे में सौहार्द भाव खराब होने की संभावना होती है.