हरिद्वार:मोटर व्हीकल अधिनियम में संशोधन किए जाने के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने झोटा बुग्गी पर सवार होकर नगर की सड़कों पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता इस प्रदर्शन में शामिल हुए. जहां कांग्रेसियों ने सरकार से मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत किए भारी जुर्माने के प्रावधान को कम करने की मांग की. साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भी सौंपा. साथ ही अधिनियम में संशोधन नहीं किए जाने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है.
महंगे चालान के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस. बता दें कि हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक से लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस तक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार पर जनता के उत्पीड़न का आरोप लगाया.
पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने मोटर व्हीकल अधिनियम का तुग्लागी फरमान जारी किया है. वहीं पुलिस ने भी इस नियम के नाम पर अवैध वसूली दुगनी कर दी है. जिसके चलते जनता काफी परेशान है. साथ ही कहा कि सरकार ने वाहनों पर भारी जुर्माने का प्रावधान किया है. लेकिन हरिद्वार की सारी सड़कें खस्ताहाल हैं.
ये भी पढ़े:LIVE : चंद्रयान-2 मिशन पर बोले PM, हमारा संकल्प और मजबूत हुआ है
पहले सरकार को इन सड़कों पर ध्यान देना चाहिए उसके बाद जुर्माना लगाया चाहिए. उनका कहना था की देश में सुविधाएं तो हैं नहीं लेकिन विदेशों की तर्ज पर एक्ट बनाए जा रहे हैं. साथ ही बताया कि पेट्रोल-डीजल इतना महंगा हो गया है. जिसके चलते कांग्रेस ने आज झोटा बुग्गी पर बैठकर प्रदर्शन किया.