हरिद्वार: नगर निगम हरिद्वार में जन्म और मृत्यु पंजीयन के लिए यूजर चार्ज स्लिप की अनिवार्यता का कांग्रेस पार्षदों ने विरोध किया है. इसको लेकर गुरुवार को उन्होंने विरोध प्रदर्शन भी किया. कांग्रेसियों ने मुख्य नगर अधिकारी से मांग की है कि यूजर चार्ज स्लिप की बाध्यता को तत्काल खत्म किया जाए. यदि वे ऐसा नहीं करते है तो कांग्रेस के सभी पार्षद उग्र आंदोलन करेंगे. हरिद्वार में कांग्रेस की मेयर अनिता शर्मा होते हुए भी कांग्रेसियों को निगम प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
पार्षदों ने बताया कि अभीतक जो व्यवस्था है, उसके मुताबिक सफाई कर्मचारी घर-घर जाकर कूड़ा उठाते हैं, इसके लिए प्रत्येक घर से बाकायदा यूजर चार्ज दिया जाता है, जिसकी रसीद यूजर चार्ज अदा करने वाले को दी जाती है. हाल ही में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ने जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीयन के लिए यूजर चार्ज रशीद को अनिवार्य कर दिया है, जिसका कांग्रेस पार्षदों ने विरोध किया है.
पढ़ें-महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, प्रदेशभर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन