हरिद्वार: चुनाव से पहले सभी पार्टियों के प्रत्याशी और नेता अपने काम और विपक्ष की नाकामियों को गिनाने में लगे हुए हैं. हर किसी का प्रयास है कि वो किसी भी तरह चुनाव में जीत हासिल कर ले. वहीं, पत्रकारों से बातचीत में हरिद्वार शहर से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने अपनी जान को भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक से खतरा बताया. उन्होंने कहा इन चुनावों में मदन कौशिक उनकी हत्या भी करवा सकते हैं. यह आदमी चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर सकता है. पूरा शहर जानता है कि बीते 20 सालों में इस आदमी ने कितनी संपत्तियां बनाई हैं.
प्रेस क्लब हरिद्वार में पत्रकारों वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ने कहा उनका सबसे पहला उद्देश्य नशा मुक्त हरिद्वार करना है. यदि वे विधायक बनकर आते हैं तो उनकी प्राथमिकता होगी कि वह हरिद्वार को विश्व की पहली नशा मुक्त धर्मनगरी बनाएं. उनकी कोशिश रहेगी कि हरिद्वार विश्व स्तरीय नगरी के रूप में परिवर्तित हो. आज हालत यह हैं कि हरिद्वार का तमाम पर्यटन कारोबार ऋषिकेश चला गया है. जिससे यहां का व्यापारी जमीन पर आ गया है. उनकी कोशिश रहेगी कि चारधाम यात्रा दोबारा हरिद्वार से ही शुरू हो.
उन्होंने कहा शहर में अस्पताल देना हो या फिर बड़े-बड़े बिजलीघर, वे सभी कांग्रेस के कार्यकाल में हुए हैं. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने उस समय हरिद्वार का चहुमुंखी विकास किया. सिडकुल कांग्रेस की देन है, लेकिन भाजपा के कार्यकाल में न तो स्थानीय विधायक ने कुछ किया और ना ही प्रदेश की भाजपा सरकार ने कुछ किया.