हरिद्वारःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऐसे में प्रत्याशी लगातार रैलियां कर जनता को लुभाने में जुटे हुए हैं. इसी बीच ज्वालापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रवि बहादुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में रवि बहादुर नशे की हालत में लग रहे हैं और डोर टू डोर प्रचार कर रहे हैं.
ज्वालापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रवि बहादुर का वीडियो वायरल होते ही बीजेपी हमलावर हो गई है. ज्वालापुर सीट के मौजूदा विधायक सुरेश राठौर ने भी वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रवि बहादुर को घेरते हुए कहा कि इस तरह से जनता के बीच में जाना बहुत ही निंदनीय हैं. जनता भगवान का दूसरा रूप है. यदि आप जनता से ही नशीले पदार्थों का सेवन करके मिलेंगे तो आप जनता की क्या सेवा करेंगे?