उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेताजी की दिनचर्या: बदली-बदली है अम्बरीष कुमार की लाइफ स्टाइल, न खाने का होश-न सोने का ठिकाना

ईटीवी भारत ने कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार की चुनावी दिनचर्या को समझने के लिए एक पूरा दिन उनके साथ बिताया और उनकी चुनावी दिनचर्या को जाना.

चुनाव प्रचार ने बदली अम्बरीष कुमार की लाइफ स्टाइल.

By

Published : Apr 1, 2019, 3:48 PM IST

Updated : Apr 4, 2019, 5:04 PM IST

हरिद्वार: वोट की खातिर नेता को क्या-क्या पापड़ बेलने पड़ रहे हैं, इसका सहज ही अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. चुनाव में प्रत्याशी रात दो बजे भी फोन अटेंड कर रहे हैं. खाने-पीने से लेकर परिजनों का हालचाल पूछने तक का भी समय नहीं है. चुनाव में एक प्रत्याशी कैसे काम करता है. ये जानने के लिए ईटीवी भारत टीम ने हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीषकुमार के साथ एक दिन गुजारा.

पढ़ें-बड़ी LED स्क्रीन पर दिखी बीजेपी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, सीएम बोले- कांग्रेस को मिल गया जवाब

ईटीवी भारत ने कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार की चुनावी दिनचर्या को समझने के लिए उनके घर का ओर रुख किया. कांग्रेस प्रत्याशी अम्बरीष कुमार के ज्वालापुर आवास पर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो जाती है. सुबह सबसे पहले वो कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करते हैं. मीटिंग के दौरान ही अम्बरीष कुमार चाय और नाश्ता करते हैं.

चुनाव प्रचार ने बदली अम्बरीष कुमार की लाइफ स्टाइल.

रविवार को कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करने के बाद अम्बरीष कुमार कनखल स्थित चुनावी कार्यालय पहुंचे, जहां वो अपने दिनभर के प्लान पर पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा करते हैं और आगे की रणनीति बनाते हैं. चुनावी कार्यालय से ईटीवी भारत के साथ अम्बरीष कुमार लक्सर में कांग्रेस की एक रैली के लिए निकले. रास्ते में गाड़ी में ही हमने अम्बरीष कुमार से हरिद्वार के चुनावी समीकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की.

पढ़ें-सूबे में सियासी पारा चरम पर, देखिए दिनभर प्रमुख राजनीतिक खबरें

अम्बरीष कुमार का मानना है कि हरिद्वार से बीजेपी को भारी मतों से हार का सामना करना पड़ेगा. रास्ते में ही हमें पता चला कि आगामी 6 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हरिद्वार पहुंच रहे हैं. वैसे तो राहुल गांधी का हरिद्वार पहुंचने के बाद का कार्यक्रम अभी तय नहीं है, लेकिन हो सकता है राहुल गांधी हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में हिस्सा भी लें.

ईटीवी भारत से बात करते हुए अम्बरीष कुमार ने हरिद्वार के मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के कामों पर की सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि केवल निशंक ही अपने कामों की तारीफ करते दिखते हैं, न की यहां की जनता. निशंक नमामि गंगे की बात करें, लेकिन हरिद्वार में गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के लिए स्वामी सानंद जैसे संत ने अपने प्राण गंवादिए और बीजेपी सरकार ने उनकी कोई सुध तक नहीं ली. बीजेपी के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन को लेकर भी अम्बरीष कुमार ने निशाना साधते हुए चौकीदार चोर है.

इसी बीच बात करते हुए अम्बरीष कुमार लक्सर पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. वो निशंक के गोद लिए हुए गांव गोवर्धनपुर भी पहुंचे. यहां एक बार फिर उन्होंने निशंक के विकास कार्यों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि निशंक ने गोवर्धनपुर को विकसित गांव बनाने का दावा किया था, लेकिन सच सबके सामने है. आज यहां के ग्रामीण परेशान हैं.

अम्बरीष कुमार पूरे जोर-शोर के साथ अपने चुनाव-प्रचार में लगे हुए हैं. इस दौरान वो जहां वोटरों को केंद्र सरकार की विफलताएं गिना रहें तो वहीं राहुल गांधी के वादों की याद भी दिला रहे हैं, ताकि कांग्रेस भी सत्ता पर काबिज हो सके और हरिद्वार की जनता उन्हें संसद भेज सके.

Last Updated : Apr 4, 2019, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details