उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स - लक्सर न्यूज

कांग्रेस ने भी चुनावी तैयारी तेज कर दी है. लक्सर में कांग्रेस के नगराध्यक्ष देवेश राणा की अध्यक्षता में पार्टी के सभी मोर्चो की बैठक आयोजित की गई.

assembly-elections-2022
तैयारियों में जुटी कांग्रेस

By

Published : Feb 19, 2021, 9:50 AM IST

लक्सर:प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तमाम पार्टियों ने तैयारियां तेज कर ली हैं. वहीं लक्सर में कांग्रेस के नगराध्यक्ष देवेश राणा की अध्यक्षता में पार्टी के सभी मोर्चो की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कांग्रेस के प्रदेश सचिव और लक्सर विधानसभा प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की.

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस.

प्रदीप चौधरी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब से भाजपा उत्तराखंड में सत्तारूढ़ हुई है, तभी से प्रदेश में विकास का पहिया थम गया है. हर तरफ बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का बोलबाला है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह गांव-गांव जाकर सरकार की नाकामियों की पोल खोलने का काम करें. इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामसिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश को बचाने और तरक्की के रास्ते पर लाने के लिए भाजपा को सत्ता से दूर करने और कांग्रेस को सत्ता में लाने की जरूरत है. इसके लिए सभी कांग्रेसियों को एकजुट होना पड़ेगा.

पढ़ें:चुनावी साल से पहले मुख्यमंत्री ने खोला पिटारा, कई योजनाओं की दी स्वीकृति

इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी और महिला मोर्चा नेता विमला पांडे ने भी कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों के टिप्स दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details