उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र रावत के गोडसे देशभक्त बयान को कांग्रेस ने बताया पाप, हरिद्वार में फूंका पुतला - त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला दहन

उत्तराखंड में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर घमासान मचा हुआ है. जब से त्रिवेंद्र रावत ने नाथूराम गोडसे को असली देशभक्त बताया है, तब से ही कांग्रेस भड़की हुई है. आज हरिद्वार में त्रिवेंद्र रावत का पुतला दहन करते हुए कांग्रेसियों ने बीजेपी को घेरा. कांग्रेस का कहना था कि बीजेपी विदेशों में गांधी का महिमामंडन करती है तो देश में नाथूराम गोडसे का, जो बेहद निंदनीय है.

Congress burnt Trivendra Singh Rawat effigy
हरिद्वार में फूंका पुतला

By

Published : Jun 13, 2023, 3:21 PM IST

Updated : Jun 13, 2023, 3:44 PM IST

हरिद्वार में कांग्रेसियों ने फूंका त्रिवेंद्र रावत का पुतला

हरिद्वारः बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाथूराम गोडसे पर दिए बयान के बाद सियासत जारी है. मामले को लेकर आज हरिद्वार में कांग्रेसी सड़कों पर उतरे और त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला दहन किया. साथ ही नारेबाजी कर तीखा हमला भी बोला.

कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप: कांग्रेसियों का आरोप है कि बीजेपी के लोग जब विदेश जाते हैं, तो वहां पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का महिमामंडन करते हैं, लेकिन जब अपने देश में पहुंचते हैं तो वो महात्मा गांधी की उपेक्षा करते हैं. जबकि, महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे का बीजेपी के नेता महिमामंडन करते हैं, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जब तक बीजेपी के लोग नाथूराम गोडसे का गुणगान करते रहेंगे, कांग्रेस इसी तरह सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करती रहेगी.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत बोले, नाथूराम गोडसे असली देशभक्त

गोडसे के गुणगान को कांग्रेस ने पाप बताया: हरिद्वार कांग्रेस नगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देश को आजादी दिलाने वाले महात्मा गांधी को गोली मारने वाले नाथूराम गोडसे का गुणगान किया है. इससे बड़ा कोई पाप हो नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री रह चुके हैं. ऐसे में महात्मा गांधी जैसे महान पुरुष के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग करना काफी निंदनीय है.

गोडसे पर त्रिवेंद्र के बयान को बताया शर्मनाक: वहीं, कांग्रेस नेता अमन गर्ग का कहना है कि आज प्रदेशभर में त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला दहन किया जा रहा है. बीजेपी के नेता विदेशों में तो महात्मा गांधी का महिमामंडन करते हैं और अपने ही देश में गांधी के हत्यारे की तारीफ करते हैं. उनकी यह मानसिकता देश में चलने वाली नहीं है. उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का बयान बेहद शर्मनाक और निंदनीय है.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के पूर्व CM TSR ने अब कांग्रेस को बताया गांधी का असली 'हत्यारा', पहले गोडसे को कहा था 'देशभक्त'

त्रिवेंद्र रावत ने नाथूराम गोडसे को बताया था असली देशभक्तःगौर हो कि बीती 7 जून को उत्तर प्रदेश के बलिया में बीजेपी कार्यालय में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने नाथूराम गोडसे पर बयान दिया था. उन्होंने नाथूराम गोडसे को असली देशभक्त बताया था. त्रिवेंद्र रावत ने अपने बयान में कहा था 'नाथूराम गोडसे ने गांधी जी को मारा था, वो एक अलग मुद्दा है. जहां तक उन्होंने जाना और पढ़ा है, नाथूराम गोडसे भी एक देशभक्त थे'. इसके अलावा उनका कहना था कि गांधी जी की जो हत्या हुई, उससे हम सहमत नहीं हैं.

Last Updated : Jun 13, 2023, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details