हरिद्वार/विकासनगर/अल्मोड़ा/रामनगर: मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा महिलाओं को लेकर दिए गए बयान कि हर तरफ निंदा हो रही है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान को लेकर कांग्रेस महिलाओं में काफी आक्रोश है. इसे लेकर आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में महिलाओं ने सीएम का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया. कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को लेकर भाजापा की क्या मानसिकता है वह सीएम के बयान से अब उजागर हो रही है. वहीं, सीएम के इस बयान को लेकर विकासनगर, रामनगर और अल्मोड़ा में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.
सरिता आर्य ने कहा कि प्रदेश में विफल रहने के कारण ही प्रदेश का मुख्यमंत्री और अध्यक्ष को बदलने की जरूरत पड़ी. उन्होंने कहा सीएम तीरथ सिंह रावत द्वारा महिलाओं के जीन्स को लेकर दिए बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि सीएम को महिलाओं की जीन्स देखने के बजाए प्रदेश के विकास पर ध्यान देना चाहिए, जो बीते चार सालों में पटरी से उतर चुका है.
CM के विवादित बयान पर कांग्रेस ने बोला हल्ला पढ़ें-फटी जींस पर सीएम तीरथ का ज्ञान, बोले- पश्चिमी संस्कृति के पीछे पागल युवा
उन्होंने कहा कि यह भाजपा की रीत रही है कि इसमें महिलाओं का सम्मान नहीं है. पूर्व सीएम ने भी एक शिक्षिका को भरी सभा में बेइज्जत कर सिर्फ इसलिए बाहर निकलवा दिया था क्योंकि उसने अपनी पीड़ा उनके सामने रखी थी. भाजपा का 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' का नारा खोखला साबित हो रहा है. उन्होंने कहा मख्यमंत्री को न तो लगातार बढ़ती महंगाई नजर आ रही है और न ही युवाओं के लिए कोई विकास कार्य नजर आ रहे हैं.
वहीं, गुरुवार को रामनगर और अल्मोड़ा में भी यूथ कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के दिए बयान पर नाराजगी जताई है. रामनगर यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष कमल तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के दिए बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हमारा देश महिला प्रधान देश है. मुख्यमंत्री शायद भूल गए हैं कि इस देश में रानी लक्ष्मीबाई जैसी महिलाएं भी हैं जो सम्मान के लिए अंग्रेजों से भी लड़ थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिलाओं के बारे में गलत धारणाएं रखते हैं.जिसका यूथ कांग्रेस विरोध करती है.
रामनगर में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन. उधर, अल्मोड़ा में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निर्मल रावत ने कहा कि बीजेपी में महिलाओ का अपमान करने की होड़ सी मच गई हैय पहले बीजेपी के पूर्व सीएम ने एक महिला टीचर का अपमान किया उसके बाद उनके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की, अब वर्तमान बीजेपी सरकार के सीएम महिलाओं के कपड़े पहनने पर टिप्पणी कर रहे हैं जो कि शर्मनाक है.
विकासनगर में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन. विकासनगर में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव व पूर्व राज्य मंत्री आकिल अहमद के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के विवादित बयान को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही सेलाकुई जमनपुर चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री को तत्काल पूरे देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए. एक और बीजेपी नेता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं और वहीं दूसरी ओर महिलाओं का अपमान करने का काम करते हैं.