हरिद्वार: कुंभ मेले को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी के लागू होने को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. गुरुवार को होने वाले मौनी अमावस्या के स्नान पर क्या एसओपी लागू होगी, इसको लेकर गंगा सभा हरिद्वार द्वारा स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की गई है. श्री गंगा सभा ने देश की जनता से हरिद्वार आकर गंगा स्नान करने की अपील की है. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कुंभ मेले को लेकर एसओपी जारी की गई है, जिसमें अपील की गई है कि जो भी गंगा स्नान करने आ रहे हैं, वे कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आएं. एसओपी को लागू करने के लिए हमारे द्वारा कई टीमें बनाई गई हैं.
हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि 11 और 16 तारीख के स्नान पर्व पर काफी श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने की आशंका है, जिसको लेकर एसओपी जारी की गई है और सभी श्रद्धालुओंं से अपेक्षा की गई है कि वह कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर ही हरिद्वार आएं. साथ ही जो बीमारी से ग्रसित हैं, उनको हरिद्वार ना आने की भी सलाह दी गई है. एसओपी लागू करने के लिए हमारे द्वारा कई टीमें गठित की गई हैं. साथ ही कई वॉलिंटियर्स भी इस कार्य में लगाए जाएंगे. बॉर्डर पर भी हमारे द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई है. भविष्य में नोटिफिकेशन के बाद बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगाए जाएंगे. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का मौके पर ही कोरोना टेस्ट करने की भी व्यवस्था की जाएगी.
पढ़ें:मौनी अमावस्या स्नान के लिए पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर, कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी नहीं