उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार महाकुंभ: गंगा सभा ने की SOP पर भ्रम की स्थिति दूर करने की मांग - गंगा सभा

कुंभ मेले को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी को जिला प्रशासन द्वारा लागू करने की बात की जा रही है. वहीं गंगा सभा ने इस एसओपी को लेकर सरकार से भ्रम की स्थिति दूर करने की बात कही है.

haridwar kumbh mela
हरिद्वार कुंभ.

By

Published : Feb 10, 2021, 9:26 PM IST

हरिद्वार: कुंभ मेले को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी की गई एसओपी के लागू होने को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. गुरुवार को होने वाले मौनी अमावस्या के स्नान पर क्या एसओपी लागू होगी, इसको लेकर गंगा सभा हरिद्वार द्वारा स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की गई है. श्री गंगा सभा ने देश की जनता से हरिद्वार आकर गंगा स्नान करने की अपील की है. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कुंभ मेले को लेकर एसओपी जारी की गई है, जिसमें अपील की गई है कि जो भी गंगा स्नान करने आ रहे हैं, वे कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आएं. एसओपी को लागू करने के लिए हमारे द्वारा कई टीमें बनाई गई हैं.

एसओपी के लागू होने को लेकर भ्रम की स्थिति.

हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि 11 और 16 तारीख के स्नान पर्व पर काफी श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने की आशंका है, जिसको लेकर एसओपी जारी की गई है और सभी श्रद्धालुओंं से अपेक्षा की गई है कि वह कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट लेकर ही हरिद्वार आएं. साथ ही जो बीमारी से ग्रसित हैं, उनको हरिद्वार ना आने की भी सलाह दी गई है. एसओपी लागू करने के लिए हमारे द्वारा कई टीमें गठित की गई हैं. साथ ही कई वॉलिंटियर्स भी इस कार्य में लगाए जाएंगे. बॉर्डर पर भी हमारे द्वारा पर्याप्त व्यवस्था की गई है. भविष्य में नोटिफिकेशन के बाद बड़े-बड़े होर्डिंग भी लगाए जाएंगे. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का मौके पर ही कोरोना टेस्ट करने की भी व्यवस्था की जाएगी.

पढ़ें:मौनी अमावस्या स्नान के लिए पुलिस-प्रशासन ने कसी कमर, कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी नहीं

निर्भीक होकर हरिद्वार आएं लोग
गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा है कि गुरुवार को होने वाले मौनी अमावस्या के स्नान और 16 फरवरी को होने वाले बसंत पंचमी के स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है. जो श्रद्धालु गुरुवार को गंगा स्नान करना चाहते हैं, वे निर्भीक होकर हरिद्वार आ सकते हैं और गंगा स्नान कर सकते हैं. गंगा सभा ने गुरुवार के स्नान के लिए देश से आने वाले श्रद्धालुओं को आमंत्रित भी किया है.

पढ़ें: हरिद्वार कुंभ: SOP को लेकर DM ने होटल कारोबारियों के साथ की बैठक

स्थिति स्पष्ट करे सरकार

तन्मय वशिष्ठ ने राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी को लेकर भ्रम की स्थिति को राज्य सरकार से स्पष्ट करने का भी निवेदन किया है. उन्होंने कहा है कि यह एसओपी कुंभ मेले के लिए जारी की गई है. जबकि अभी सरकार ने मेले का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. इसलिए तकनीकी रूप से भी यह लागू नहीं हो सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि कुंभ मेले के दौरान अगर सरकार स्नान पर्वों पर एसओपी लागू करती है तो गंगा सभा उस में सहयोग करेगी. अगर मेला अवधि के साधारण दिनों में भी एसओपी को लागू किया जाएगा तो श्री गंगा सभा इसका विरोध करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details