उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निशंक का कारनामा: टेंडर से 6 महीने पहले ही कर दिया 200 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास

हरिद्वार सांसद द्वारा रुड़की लक्सर मार्ग की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही मार्ग का शिलान्यास कर दिया गया. संबंधित विभाग द्वारा बताया गया कि उक्त मार्ग की टेंडर प्रक्रिया अक्टूबर 2019 तक पूरी होने की उम्मीद है.

शिलान्यास करते हरिद्वार सांसद निशंक

By

Published : Aug 21, 2019, 11:47 PM IST

Updated : Aug 22, 2019, 12:53 AM IST

लक्सर:लोकसभा चुनाव से पहले हरिद्वार से सांसद और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा लक्सर में 200 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया था. जिनमें लक्सर रुड़की मार्ग के निर्माण और चौड़ीकरण का कार्य भी शामिल था. जबकि, उस मार्ग की टेंडर प्रक्रिया भी अबतक पूरी नहीं हो सकी है.

अधिवक्ता पंकज गुप्ता

लक्सर निवासी अधिवक्ता पंकज गुप्ता ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजकर इस मामले की जानकारी दी है. जिसमें लिखा गया है कि हरिद्वार सांसद द्वारा रुड़की लक्सर मार्ग की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही मार्ग का शिलान्यास कर दिया गया. विभाग से जानकारी मांगे जाने पर बताया गया कि उक्त मार्ग की टेंडर प्रक्रिया अक्टूबर 2019 तक पूरी होने की उम्मीद है. जबकि सांसद द्वारा 7 मार्च को ही उक्त निर्माण कार्य का शिलान्यास कर दिया गया, जो पूरी तरह से गलत है.

पढे़ं-दाखिल-खारिज के लिए 10 हजार की रिश्वत लेते तहसीलदार को विजिलेंस ने दबोचा

लक्सर अधिवक्ता पंकज गुप्ता का कहना है कि जब किसी कार्य की टेंडर प्रक्रिया ही नहीं हो पाई तो फिर शिलान्यास कैसे कर दिया गया. उन्होंने सांसद के इस असंवैधानिक कार्य के लिए जांच करवाकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : Aug 22, 2019, 12:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details