उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: शोभायात्रा के जरिए लोगों ने दिया भाई-चारे का संदेश - news Roorkee

रुड़की के पनियाल में हर साल की तरह इस साल भी रविदास जयंती की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में मुस्लिम और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

roorkee
शोभायात्रा के जरिए मुस्लिम और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने दिया भाई-चारे का संदेश

By

Published : Feb 12, 2020, 3:23 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 6:29 PM IST

रुडकी: क्षेत्र के पनियाला गांव में हर साल की तरह इस बार भी रविदास जयंती की शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में मुस्लिम समुदाय और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वहीं, दोनों समुदाय के लोगों ने फूल मालाओं से इस शोभायात्रा को स्वागत करते हुए भाई-चारे का संदेश दिया.

शोभायात्रा के जरिए लोगों ने दिया भाई-चारे का संदेश

रुड़की के पनियाला गांव में चल रहे रविदास जयंती की शोभायात्रा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकता की मिशाल पेश की है. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अलग-अलग चार जगहों पर शोभायात्रा का फूलों से भव्य स्वागत किया. वहीं, शोभायात्रा के स्वागत में अल्पसंख्यक समुदाय भी कहीं पीछे नहीं रहा. वे भी शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने शोभायात्रा का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया.

ये भी पढ़ें:फिर आमने-सामने आए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और विधायक यतीश्वरानंद के समर्थक, महाविद्यालय में तैनात फोर्स

बता दें कि 1947 के बाद पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है. जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रविदास जयंती की शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है.

Last Updated : Feb 12, 2020, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details