हरिद्वारःबैरागी कैंप में अतिक्रमण को लेकर बैरागी अखाड़ों में आक्रोश है. अखाड़ों की मानें तो कुंभ मेले में सभी साधु-संत बैरागी अखाड़े में ही अपना टेंट और तंबू लगाते हैं, लेकिन साल 2010 के महाकुंभ के बाद बैरागी कैंप में काफी अवैध अतिक्रमण किया गया है. जिसे हटाने की मांग लगातार बैरागी अखाड़े कर रहे हैं. वहीं, अब मामले को लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी. जो बैरागी कैंप की मॉनिटरिंग करेगी. साथ ही ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.
दरअसल, महाकुंभ मेला खत्म होने के बाद बैरागी कैंप में अवैध अतिक्रमण न हो और जितने भी अवैध अतिक्रमण किए गए हैं, उसे हटाने की मांग की जा रही है. तीनों अखाड़े निर्मोही, निर्वाणी और दिगम्बर के साधु-संतों ने राज्य सरकार से बैरागी कैंप में अवैध अतिक्रमण हटाने की मांग की है. साथ ही 12 साल तक इस भूमि की देखभाल करने को कहा है. वहीं, साधु-संतों ने कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल के सामने भी अपनी मांगों को रखा है.