लक्सर: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू किए जाने को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति ने लक्सर ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित गोष्ठी आयोजित की. जिसमें क्षेत्र के सभी धर्मों से ताल्लुक रखने वाले लोगों को सबसे पहले समिति सदस्य और पूर्व चीफ सेक्रेटरी शत्रुघ्न सिंह ने समिति के कार्य ओर तथा इस कानून के बारे विस्तृत जानकारी दी.
समान नागरिक संहिता कानून समिति के सदस्य ने बताया प्रदेश में समान नागरिक कानून लागू किए जाने को लेकर प्रदेश के कोने कोने में जाकर लोगों के विचारों को सुना जा रहा है. व्यक्तिगत नागरिक मामलों को नियंत्रित करने वाले कानूनों से प्रदेश के हर व्यक्ति को स्पर्श करेगी. समिति सदस्य और वायस चांसलर दून यूनिवर्सिटी सुरेखा डंगवाल ने कहा इस कानून में उनके किसी भी धार्मिक परंपराओं रीति रिवाज से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. वहीं, दूसरे समुदाय के लोगों ने इस कानून को सबके लिए फायदेमंद बताते हुए लागू करने में अपनी सहमति जताई.