उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बैठक, कुछ लोगों ने UCC का किया विरोध

यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर समिति ने लक्सर में बैठक की. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का खुलकर विरोध किया.

Etv Bharat
committee held a meeting in Laksar

By

Published : Nov 16, 2022, 2:57 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 3:03 PM IST

लक्सर: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता कानून लागू किए जाने को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति ने लक्सर ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित गोष्ठी आयोजित की. जिसमें क्षेत्र के सभी धर्मों से ताल्लुक रखने वाले लोगों को सबसे पहले समिति सदस्य और पूर्व चीफ सेक्रेटरी शत्रुघ्न सिंह ने समिति के कार्य ओर तथा इस कानून के बारे विस्तृत जानकारी दी.

समान नागरिक संहिता कानून समिति के सदस्य ने बताया प्रदेश में समान नागरिक कानून लागू किए जाने को लेकर प्रदेश के कोने कोने में जाकर लोगों के विचारों को सुना जा रहा है. व्यक्तिगत नागरिक मामलों को नियंत्रित करने वाले कानूनों से प्रदेश के हर व्यक्ति को स्पर्श करेगी. समिति सदस्य और वायस चांसलर दून यूनिवर्सिटी सुरेखा डंगवाल ने कहा इस कानून में उनके किसी भी धार्मिक परंपराओं रीति रिवाज से कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी. वहीं, दूसरे समुदाय के लोगों ने इस कानून को सबके लिए फायदेमंद बताते हुए लागू करने में अपनी सहमति जताई.

पढ़ें-खाने की लाइन में खड़ा 8वीं का छात्र चक्कर खाकर गिरा, अस्पताल में मृत घोषित, पिता ने टीचरों पर लगाया हत्या का आरोप

किसान यूनियन भानू गुट का विरोध प्रदर्शन:लक्सर भारतीय किसान यूनियन भानू गुट युवा प्रदेश अध्यक्ष परविंदर चौधारी की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने किसान आयोग के गठन की मांग की. साथ ही पांच सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया. परविंदर चौधरी ने कहा केंद्र सरकार जल्द से जल्द किसान आयोग का गठन करें.

आयोग का अध्यक्ष भी किसान तथा उसके सदस्य भी किसान ही बनें. उन्होने कहा अगर ऐसा नहीं किया जाता तो आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र की भाजपा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. यूनियन के जिलाध्यक्ष अख्लाख ने कहा कहा देश के पीएम चुनाव आने पर किसान की तुलना अन्नदाता और भगवान से करते हैं. चुनाव जीतने के बाद किसान और उनकी मूल समस्याओं को दरकिनार कर दिया जाता है.

Last Updated : Nov 16, 2022, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details