उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने 23वां स्थापना दिवस मनाया - रुड़की न्यूज

कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की (कोर) ने गुरुवार को अपना 23 वां स्थापना दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया. कार्यक्रम में सीबीआरआई के निदेशक डॉ. एन गोपाल कृष्णन ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया.

Roorkee news
कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की

By

Published : Dec 3, 2020, 9:52 PM IST

रुड़की: कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की (कोर) ने गुरुवार को अपना 23वां स्थापना दिवस मनाया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीबीआरआई के निदेशक डॉ. एन गोपाल कृष्ण ने शिरकत की. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जलित कर की गई. इस मौके पर कॉलेज के उन पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने देश की सेवा में अपना योगदान देकर कॉलेज का नाम रोशन किया. इसके साथ ही कॉलेज में 10-15 व 20 साल की सेवा पूरी करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया.

पढ़ें-VIRAL VIDEO: मित्र पुलिस की छवि धूमिल करने वाले दारोगा पर लटकी बर्खास्तगी की तलवार

इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ. एन गोपाल कृष्ण ने छात्रों और कॉलेज प्रबंधन को बधाई देते हुए उनके उज्ववल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा आज हमारा देश परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है. ये परिवर्तन ही हमारी समृद्धि के रास्ते खोलेगा. उच्च शिक्षा संस्थानों के पास युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना महत्वपूर्ण कार्य है.

संस्थान के अध्यक्ष जेसी जैन ने कहा कि कोर ने 22 साल का सफर पूरा किया है. जिसके बाद आज 23वां स्थापना दिवस बड़ी सादगी और कोविड नियमों के साथ मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details