रुड़की:उत्तराखंड में हाड़ कंपाने वाली ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रदेश के पहाड़ी जिलों में बर्फबारी के चलते प्रदेश के मैदानी इलाकों में लोग दिन भर ठंड से कांपते नजर आ रहे हैं. रुड़की नगर निगम की उदासीनता के चलते नगर में अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है. ठंड से बचने के लिए लोगों ने चंदा इकठ्ठा कर अलाव की व्यवस्था की है.
हाड़ कंपाने वाली ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त. स्थानीय लोगों का कहना है कि कड़ाके की ठंड के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनका कहना है कि निगम ने सिर्फ एक बार अलाव के लिए लकड़ी उपलब्ध करवाई. उसके बाद से वे स्वयं ही अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं. अलाव की व्यवस्था नहीं होने से जनता परेशान है. लोगों ने बताया कि नगर निगम से अलाव के लिए लकड़ी की मांग कई बार की गई लेकिन अधिकारियों ने उनकी मांगो पर कोई ध्यान नहीं दिया.
रुड़की नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त चन्द्र कांत भट्ट का कहना है कि नगर निगम ने पिछली बार 20 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की थी. लेकिन इस बार करीब 36 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि इस बार वार्डों की संख्या बढ़ गई है तो अलाव की मांग भी बढ़ गई है. नगर निगम पूरी कोशिश कर रहा है कि हर वार्ड में अलाव की व्यवस्था की जाए, जिससे लोगों को कोई परेशानी न हो.
पढ़ें- देवभूमि में कोहरा बढ़ा रहा लोगों की टेंशन, विजिबिलिटी हुई कम
बहरहाल, नगर निगम के अधिकारी लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सभी वार्डों में लकड़ी की व्यवस्था कर रहे हैं. बता दें कि उत्तराखंड में शीतलहर का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. पारा लगातार गिर रहा है और बर्फीली हवाएं हाड़ कंपा रही है. राजधानी देहरादून सहित ऋषिकेश, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, हल्द्वानी में सुबह कोहरा छाया हुआ है, लोग परेशान हैं.