हरिद्वार/रुड़की:कोरोना काल में हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो चुका है. कुंभ मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इस महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड में प्रवेश करेंगे. जिसके चलते प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता. इसे देखते हुए गुरुवार को खुद त्रिवेंद्र सिंह रावत कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने पहले हरिद्वार और उसके बाद नारसन बॉर्डर पहुंचेंगे.
कुंभ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे सीएम
कल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुंभ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. इस दौरान वे तमाम मेला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि हम मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बताएंगे कि हरिद्वार की कई सड़कें, पीडब्ल्यूडी और नगर निगम द्वारा बनाई जा रही है. उसके सभी टेंडर हो चुके हैं. कई जगह कार्य भी चल रहे हैं. मुख्य शहर की सभी सड़कों का काम दिसंबर तक पूरा कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रानीपुर झाल पर बंद ब्रिज और हर की पौड़ी के कार्यों का निरीक्षण करेंगे.
पढ़ें-जोत सिंह बिष्ट का सरकार पर हमला, बताया किसान विरोधी
नारसन बॉर्डर जाएंगे CM
मुख्यमंत्री के निरीक्षण को लेकर जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर आज नारसन बॉर्डर पर पहुंचे. जहां मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी कुम्भ मेले के आयोजन को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री उत्तराखंड के नारसन बॉर्डर का निरीक्षण करेंगे.