उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम बोले- आपदा से हुए नुकसान का किया जा रहा आंकलन, राहत और बचाव कार्य जारी

हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बादल फटने से अभी एक व्यक्ति की मौत की खबर है और 2 लोग घायल हुए हैं. बादल फटने से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. अभी जो जानकारी हमारे पास आ रही है.

सीएम बोले- आपदा से हुई नुकसान का किया जा रहा आंकलन.

By

Published : Sep 8, 2019, 2:24 PM IST

हरिद्वार: प्रदेश में भारी बारिश से बादल फटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. जिसमें कई लोग काल का ग्रास बन चुके हैं. बीते दिन पिथौरागढ़ और चमोली में बादल फटने की वजह से काफी नुकसान हुआ है और इसमें लोगो की जनहानि भी हुई है. वहीं सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बादल फटने की घटना को देखते हुए शासन-प्रशासन अलर्ट है. साथ ही मौके पर बचाव और राहत कार्य के लिए प्रशासन की टीम जुटी हुई है.

सीएम बोले- आपदा से हुई नुकसान का किया जा रहा आंकलन.
हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बादल फटने से अभी एक व्यक्ति की मौत की खबर है और 2 लोग घायल हुए हैं. बादल फटने से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. अभी जो जानकारी हमारे पास आ रही है. उसमें गोविंदघाट में 30 से अधिक वाहन मलबे में दब गए हैं. अभी इसकी पूरी सही जानकारी सर्च होने के बाद ही पता चल सकेगी. वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को मौक पर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:गोविंदघाट में बादल फटने से कई दुकानें क्षतिग्रस्त, बंद की गई बदरीनाथ यात्रा

उत्तराखंड में हर साल प्राकृतिक आपदा से करोड़ों का नुकसान होता है और कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. बीते रोज चमोली और पिथौरागढ़ में बादल फटने से भी काफी नुकसान हुआ है. जिसमें जनहानि के साथ काफी नुकसान हुआ है. सरकार जिसका आंकलन कर जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्थ करने की बात कर रही है. वहीं चमोली में आज फिर बादल फटने की घटना घटित हुई. विकासखंड के धुर्मा गांव में बादल फट गया. बादल फटने के कारण लोगों को रात में ही घर छोड़ना पड़ा. वहीं, बारिश के कारण मोक्ष नदी उफान पर है, जिस कारण 2 मकान नदी में समा गए और तीन मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details