हरिद्वार:मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत बुधवार को पूरे दिन हरिद्वार के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कुंभ कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही साधु-संतों से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने एसओपी से नाराज चल रहे व्यापारियों से कहा कि हरिद्वार के व्यापारी एसओपी को लेकर घबराएं नहीं. सरकार उनके साथ है.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस समय हम कोरोना महामारी जूझ रहे हैं, जिसका अंतिम चरण चल रहा है. उन्होंने बैरागी संतों द्वारा राज्यों के ज्ञापन के संबंध में कहा कि संतों की जितनी भी भांग है, उन्हें जल्द ही पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.
सीएम ने सबसे पहले किया पेशवाई का आगाज
हरिद्वार दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सबसे पहले निरंजनी अखाड़े की पेशवाई का आगाज किया. इसके बाद उन्होंने कुंभ मेला के लिए बनाए जा रहे हैं बेस अस्पताल और मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही जूना अखाड़ा, महानिर्वाणी अखाड़ा और अटल अखाड़े में जाकर पूजा अर्चना की. तो वहीं, जगतगुरु शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से भी मुलाकात की.
एसओपी को लेकर घबराएं नहीं व्यापारी- सीएम