रुड़की: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एनएच 58 निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस एनएच का निर्माण महाकुंभ से पहले होना बेहद जरूरी है. वहीं, नारसन बॉर्डर पर कोविड 19 की हो रही जांच का भी जायजा लिया. उनके साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी मौजूद रहे.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया निरीक्षण ये भी पढ़ें: शादी समारोह में हुए फूड प्वाइजनिंग का मामला, 6 लोग हायर सेंटर रेफर
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आने वाले महाकुंभ मेले से पहले राष्ट्रीय राजमार्ग का तैयार होना बहुत ही जरूरी है. सही समय पर अगर निर्माण पूरा हो जायेगा तभी कुंभ पूरी तरह से सफल हो पायेगा. राष्ट्रीय राजमार्ग निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री का काफिला हरिद्वार के लिए रवाना हो गया. सीएम हरिद्वार में कुंभ मेले को लेकर हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे. इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
वहीं, सीएम ने नारसन बॉर्डर पर कोविड 19 की हो रही जांच का भी जायजा लिया है. दरअसल हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ के आयोजन में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. 2021 जनवरी में कुंभ मेला शुरू हो जाएगा, जिसको लेकर शासन प्रशासन तैयारियों में जुटा है.