उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पहुंचे CM त्रिवेंद्र ने की मां गंगा की पूजा-अर्चना, तीर्थ पुरोहतों से मिले

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने हर की पैड़ी पहुंचकर मां गंगा की पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने तीर्थ पुरोहितों से भी मुलाकात की.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Dec 3, 2020, 1:46 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 3:22 PM IST

हरिद्वार: रुड़की में एनएच 58 के निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत हर की पैड़ी पहुंचे. उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना की. मां गंगा का आशीर्वाद लेने के साथ ही उन्होंने तीर्थ पुरोहितों के साथ मुलाकात की. इस दौरान सीएम के साथ मंत्री मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान सहित तमाम अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

पढ़ें-CM ने रुड़की में कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, बाइपास निर्माण कार्य का भी लिया जायजा

इससे पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एनएच 58 निर्माण कार्यों का जायजा लिया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस एनएच का निर्माण महाकुंभ से पहले होना बेहद जरूरी है. वहीं, नारसन बॉर्डर पर कोविड 19 की हो रही जांच का भी जायजा लिया. उनके साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुंभ कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के लिए आज हरिद्वार दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने मेले से जुड़ी जानकारियां लीं और संबधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

Last Updated : Dec 3, 2020, 3:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details