उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परिवार संग हरिद्वार पहुंचे CM त्रिवेंद्र, अवधेशानंद गिरी महाराज से की मुलाकात - अवधेशानंद गिरी महाराज से सीएम त्रिवेंद्र रावत मुलाकात

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आज परिवार संग महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज से मुलाकात की. इससे पहले वे राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज भी गए. जहां उन्होंने सफारी ट्रैक का निरीक्षण किया.

haridwar news
त्रिवेंद्र सिंह रावत

By

Published : Oct 11, 2020, 7:40 PM IST

हरिद्वारःमुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज से मुलाकात की. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ स्वामित्व योजना के पायलट फेज के संवाद कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हिस्सा लिया.

सीएम त्रिवेंद्र ने अवधेशानंद गिरी महाराज से की मुलाकात.

बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज सुबह परिवार संग राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज भी गए. जहां उन्होंने पर्यटकों के लिए बनाए जा रहे सफारी ट्रैक का निरीक्षण किया. साथ ही चीला में राजाजी के पालतू हाथियों को फल भी खिलाए. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामित्व योजना का लोकार्पण किया है. उन्होंने गांव के विकास के लिए शुरू से ही कई कार्य किए हैं. आज गांव के विकास के लिए स्वामित्व योजना शुरू की गई है, इसके तहत किसान और गरीब लोगों को संपत्ति का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. अब वो इस संपत्ति के माध्यम से बैंकों से ऋण भी ले सकते हैं.

अवधेशानंद गिरी महाराज से मुलाकात करते सीएम त्रिवेंद्र.

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने निकाली किसान बचाओ-खेती बचाओ रैली, कुंभ मेले की तैयारी पर भी उठाए सवाल

उन्होंने कहा कि गांव की सड़कें और तालाब के दायरे भी सुनिश्चित हो जाएंगे. जो संपत्ति को लेकर विवाद होते थे, वो भी सभी खत्म हो जाएंगे. वहीं, आगामी 2021 महाकुंभ पर उन्होंने कहा कि कुंभ परंपराओं और संस्कृति से जुड़ा हुआ है. कोरोना महामारी की वजह से परिवर्तन देखने को मिल रहा है, लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि कोरोना की लहर फिर से लौटे. ऐसे में जब कोई चीज विपरीत होती है, उसके लिए एकदम से निर्णय लेकर बदलना पड़े, ऐसा नहीं करना चाहिए. इसलिए जो भी निर्णय लेना पड़ेगा, वो अखाड़ा परिषद के साधु संतों के साथ विचार-विमर्श करके लिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details