उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र ने रुड़की को दी करोड़ों की सौगात, किसानों को मिलेगा बिना ब्याज ऋण

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुड़की के नेहरू स्टेडियम में आयोजित दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान ऋण योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार पांच लाख रुपये का ऋण जीरो प्रतिशत ब्याज पर किसानों को उपलब्ध करवा रही है. रुड़की नगर निगम क्षेत्रों के नए मतदाता दस साल तक टैक्स फ्री रहेंगे.

त्रिवेंद्र सिंह रावत रुड़की

By

Published : Oct 21, 2019, 4:51 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 5:17 PM IST

रुड़कीःसूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुड़की समेत कई विधानसभाओं को करोड़ों की सौगात दी है. उन्होंने रुड़की नगर निगम चुनाव से पहले कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के लिए भी पिटारा भी खोला. इसके तहत किसानों और स्वयं सहायता समूह को एक से पांच लाख रुपये तक के ऋण लेने पर कोई ब्याज नहीं देना होगा.

CM त्रिवेंद्र ने रुड़की को दी करोड़ों की सौगात.

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुड़की के नेहरू स्टेडियम में आयोजित दीन दयाल उपाध्याय सहकारिता किसान ऋण योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार पांच लाख रुपये का ऋण जीरो प्रतिशत ब्याज पर किसानों को उपलब्ध करवा रही है. सरकार किसानों की समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत है.

ये भी पढे़ंःचमोली: भालू के हमले से महिला की मौत, गुस्से में ग्रामीण

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर स्थायी समाधान निकाल रही है. आने वाले समय में 10 दिन के भीतर गन्ने का भुगतान किया जाएगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन चुका है, जो आयुष्मान योजना तहत पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में करवा रही है.

राशन की दुकानों पर सस्ती दाल योजना पर बोलते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बाजार मूल्य से आधे दाम पर सरकार सस्ती दालें मुहैया करा रही है. प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए भी सरकार ने प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ किया है.

ये भी पढे़ंःपालिकाध्यक्ष से अभद्रता करने वालों की गिरफ्तारी की मांग, व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी

वहीं, जनसंख्या नियंत्रण पर कहा कि सरकार ने इसकी शुरुआत कर दी है. पंचायत चुनाव में इसे लागू किया गया. जो जनप्रतिनिधि राष्ट्र निर्माण के इस कार्य में भागीदार नहीं हो सकते, उन्हें जनप्रतिनिधि रहने का हक नहीं है. सीएम त्रिवेंद्र ने कहा रुड़की नगर निगम क्षेत्रों के नए मतदाता दस साल तक टैक्स फ्री रहेंगे.

रुड़की को दी ये सौगातें-

  • सलेमपुर कृष्णानगर के नालों का निर्माण.
  • कृष्णानगर में पार्क की घोषणा.
  • पांच करोड़ की लागत से नेहरू स्टेडियम का सौंदर्यीकरण.
  • चारों घाटों का सौंदर्यीकरण.
  • सड़कों का चौड़ीकरण और इंटरलॉकिंग टायल लगाई जाएंगी.
  • डिवाइडरों पर रेलिंग.
  • पुराने सीवर चेंबर बदले जाएंगे.
  • मोहनपुरा में जलभराव की समस्या का समाधान.
  • दिल्ली रोड पर नाला निर्माण.
  • सुभाष नगर शास्त्री नगर, पुरानी तहसील आदि क्षेत्रो में जलभाव समास्या का समाधान.

वहीं, कुम्हार समाज को दीपावली तक रॉयल्टी मुक्त माटी देने की घोषणा भी की.

Last Updated : Oct 21, 2019, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details