रुड़की:कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का 22वां स्थापना दिवस बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने छात्रों और कॉलेज प्रबन्धन को बधाई देते हुए बच्चो के उज्ववल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि आज हमारा देश परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है. ये परिवर्तन ही हमारी संवर्धी के रास्ते खोलेगा.
इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जलित कर की गई. इस मौके पर कॉलेज के पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने देश की सेवा में अपना योगदान देकर कॉलेज का नाम रोशन किया. लगभग 41 छात्रों को दक्षता पुरुस्कार से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही कॉलेज के छात्रों ने हाईटेक दौर में टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रोजेक्ट बनाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया.