हरिद्वार:कोरोना काल के बाद राज्य में एक बार फिर खेल गतिविधियों को दिशा देने की तरफ सरकार ने अच्छी पहल शुरू की है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी अभय सिंह रावत ने हरिद्वार में बास्केटबॉल कोर्ट का उद्घाटन किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि क्रिकेट के साथ-साथ युवा इस खेल को प्राथमिकता देंगे और देश-दुनिया में उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे.
देश में क्रिकेट का क्रेज किसी से छिपा नहीं है. क्रिकेट के प्रति लोगों में अगाड़ आस्था का परिणाम इसका व्यवसायिक करण भी है. आज आईपीएल, सीपीएल और ऐसे तमाम प्लेटफॉर्म हैं, जहां युवाओं को खुद को साबित करने में मदद मिलती है. इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार अब अन्य खेल गतिविधियों पर भी ध्यान दे रही है. हरिद्वार के मुख्य स्थान रानीपुर में सरकार की मदद से एक बड़ा बास्केटबॉल कोर्ट तैयार किया गया है. जिसका उद्घाटन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी अभय सिंह रावत ने किया.
बास्केटबॉल कोर्ट और एंबीशन हूप के संचालक शिवम आहूजा का कहना है कि हमारे द्वारा बास्केटबॉल के लिए ग्राउंड बनाया गया है. यहां खेल की बारीकियां सीखकर युवाओं को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने में मदद मिलेगी. साथ ही खेल गतिविधियों से जुड़कर युवा खुद को फिट भी रख सकेंगे. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं में टेलेंट की कमी नहीं है, बस उन्हें निखारने की जरूरत है. क्योंकि जिस तरह से पूरे देश में क्रिकेट को प्रमोट किया जाता है और बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के आयोजन किए जाते हैं, इसी तरह से हम बास्केटबॉल को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार के आयोजन करेंगे.